अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. जिला सिरसा की ओर से जरूरतमंद बच्चों को गर्म टोपी, जुराबें व फल वितरित
सिरसा। अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा रजि. जिला सिरसा की ओर से सर्दी के मौसम को देखते हुए राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला सरसाई नाथ मंदिर वाली गली में जरूरतमंद बच्चों को गर्म टोपी, जुराबें और फल का वितरण किया गया। जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि सर्दी के मौसम में अनेक अभिभावक ऐसे होते हंै,
जो अपने बच्चों को संसाधन उपलब्ध नहीं करवा सकते। बच्चों को सर्द मौसम में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से ऐसे जरूरतमंद बच्चों की भली भांति से मदद की जा सकती है। उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र बंसल, रजनीश बंसल, नीलकमल सिंगला, पवन गर्ग, सीताराम जमालिया, अनिल जमालिया, आनंद गोयल, सुशील सर्राफ , भारत गोयल, मीना गोयल, सविता बंसल, मोहन बंसल, भगवान दास बंसल, राजेश कुमार मित्तल, सुशील अग्रवाल, नरेश कंसल, संजीव बंसल, निर्मल मरोदिया, दर्शन मरोदिया, डा. वंदना गोयल, धर्मपाल सिंगल, नंदलाल बंसल, निशिकांत मरोदिया, राजेश बंसल और संदीप मित्तल मौजूद थे।