गांव चाहरवाला के सरकारी स्कूल के 100 वर्ष पूरे होने पर 18 जनवरी को होगा शताब्दी पूर्व छात्र मिलन समारोह 

 
mahendra india news, new delhi 

नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव चाहरवाला में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सौ वर्ष पूर्व होने पर 18 जनवरी को शताब्दी छात्र मिलन समारोह व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। स्कूल में कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोर शोर से चल रही है। स्कूल को रंग रोगन करने के साथ पूरे तरीके से सजाया गया है। इस समारोह के अंदर मुख्यातिथि टीसीआई टॉसपोर्ट के प्रबंधक धर्मपाल अग्रवाल व जिला उपायुक्त शांतुन शर्मा, एसपी दीपक सहारन में होंगे। इस समारोह में पूर्व छात्र रहे चीफ, कर्नल, तहसीलदार, प्राचार्य समेत अन्य पदों पर पहुंचने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। अध्यापक रविंद्र कुमार ख्यालिया व ग्रामीण मुकेश कुमार ने बताया कि स्कूल में पूर्व छात्र को निमंत्रण दिया गया है। वहीं जो छात्र रहे हैं, उनके परिजनों को भी बुलाया गया। 

इस वर्ष से चल रहा है स्कूल 
गांव में वर्ष 1926 के अंदर प्राथमिक स्कूल का दर्जा मिला। इसके बाद स्कूल में हाजरी लगने लगी। इसके बाद छात्रों की संख्या भी धीरे धीरे बढऩे लगी। स्कूल को वर्ष 1934 में मिडल स्कूल के तौर पर अपग्रेड कर दिया गया।  इसके बाद स्कूल की नींव लाला हरदेव शाह, ठाकुर भार्गव दास द्वारा रखी गई। स्कूल को वर्ष 1952 में हाई स्कूल व इसके बाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा मिला। 

विभिन्न गांवों के बच्चे पढऩे आते थे
चौपटा क्षेत्र में स्कूलों की संख्ख्या नाममात्र थी। इस पर स्कूल में चौपटा क्षेत्र के 14 गांवों के बच्चे स्कूल में पढऩे आते थे। इस स्कूल में गांव चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बगडिया, कागदाना, कुम्हारियां, जसनियां, गिगोरानी, शाहपुरियां, दैयड़, जंडवाला बागड़, रूपाना गंजा, रूपाना बिश्रोईयां, शक्करमंदोरी, तरकांवाली के बच्चे पढऩे आते थे।