बिजली एवं परिवहन मंत्री अनिल विज से लगाई खस्ताहाल डिवाइडर को दुरुस्त करवाने की गुहार

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। बेगू रोड पर गोल डिग्गी चौक से महाराजा अग्रसैन स्कूल तक जर्जर हालत में मौजूद डिवाइडर का पुनर्निर्माण करवाने को लेकर शहर के बेगू रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता भीम सैनी ने अनिल विज, बिजली एवं परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार को एक पत्र भेजा है। भीम सैनी ने बताया कि बेगू रोड गोल डिग्गी चौक से महाराजा अग्रसैन स्कूल तक स्थित रोड डिवाइडर पूरी तरह से खस्ताहाल व जर्जर हो चुका है।

इस संबंध में लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय मंडल सं. 2, सिरसा से कई बार अनुरोध करने के बावजूद भी उक्त जर्जर डिवाइडर का पुनर्निमाण नहीं करवाया जा रहा है, जिसके चलते दुर्घटनाएं होने का भय बना हुआ है। उक्त जर्जर डिवाइडर का तत्काल प्रभाव से पुनर्निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है, ताकि हादसों को रोका जा सके।


महाराजा अग्रसैन स्कूल, ट्रस्ट के प्रधान का जताया आभार:
वहीं महाराजा अग्रसैन स्कूल के प्रधान अनिल गनेरीवाला द्वारा इस फुटपाथ के पास अपने निजी खर्च से चेतावनी संकेतक व स्पीड ब्रेकर बनवाने पर भीम सैनी, लाज पुष्प, संगीत कुमार, शंकर सैनी, पवन तागरा, संजीव धानुका सहित बेगू रोड के सभी दुकानदारों ने उनका आभार जताया।