चिराग योजना के तहत निजी स्कूलों में एडमिशन के लिए आवेदन आज से, जानिए पात्रता मानदंड 

 
mahendra india news, new delhi

चिराग योजना शुरू की हुई है। इस योजना के तहत जिले के प्राईवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे एडमिशन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस योजना के तहत 15 मार्च से 31 मार्च तक आनलाइन और आफलाइन आवेदन कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत एक से 15 अप्रैल तक छात्रों को मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों में एडमिशन दिया जाएगा। इस योजना के तहत प्राईवेट स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों का खर्च सरकार वहन करती है।

आपको बता दें कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का प्राईवेट स्कूलों में पढ़ने का सपना पूरा होगा। चिराग स्कीम के तहत पांचवीं से बाहरवीं कक्षा के छात्र प्राईवेट विद्यालयों में एडमिशन ले सकते हैं। इसके तहत मौलिक शिक्षा निदेशालय ने पत्र जारी कर चिराग (मुख्यमंत्री हरियाणा समान शिक्षा राहत, सहायता एवं अनुदान) स्कीम के तहत आवेदन मांगे हैं।

इन बच्चों को दी जाएगी प्राथमिकता
आपको बता दें कि इच्छुक अभिभावक 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एक लाख 80 हजार या इससे कम परिवार की वार्षिक आय वाले बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। चिराग स्कीम के तहत प्राईवेट स्कूलों में प्रवेश पाने वाले छात्रों की फीस सहित अन्य खर्चों का भुगतान सरकार करती है।

ड्रॉ निकाला जाएगा, एक अप्रैल से होंगे दाखिले
बता दें कि चिराग स्कीम के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रोंं के लिए परिवार पहचान पत्र आवश्यक है। शिक्षा निदेशालय ने मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों को रिक्त सीटों की सूची सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं। अभिभावक सूची के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। जिन स्कूलों में सीटें कम और छात्रों की संख्या अधिक होगी, वहीं अभिभावकों के सामने एक से 5 अप्रैल तक ड्रा निकाले जाएंगे। 15 अप्रैल तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। प्राईवेट विद्यालयों को एडमिशन की रिपोर्ट और छात्रों की संख्या जिला शिक्षा कार्यालय में भेजनी है।