प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार समाधान शिविर में जनसमस्याओं का किया जा रहा निदान

 

Mahendra india news, new delhi
प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला व उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर  का आयोजन किया जा रहा है। वीरवार को जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी बलजीत सिंह ने समाधान शिविर में आमजन की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को निपटाने के निर्देश दिए।  जिला व उपमंडल स्तर पर आयोजित समाधान शिविरों  में 10 शिकायतें प्राप्त हुई।


  जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि समाधान शिविर का उददेश्य एक छत के नीचे नागरिकों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का यथाशीघ्र निदान करना है।  उन्होंने बताया कि समाधान शिविर  में संबंधित विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर शिकायतों के निपटारे के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उपमंडल स्तर पर में  समाधान शिविर  आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में आने वाले लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है।