रेल यात्री ध्यान दें! जयपुर से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के रूट में बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट
अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। त्योहारी सीजन पर रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ा अपडेट दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार जयपुर रेलवे स्टेशन पर री- डेवलपमेंट के तहत प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स बनाया जा रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।
कैप्टन शशि किरण ने बताया कि उपरोक्त कार्य के चलते कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट से संचालित किया जाएगा, जबकि कई ट्रेनों के स्टेशन में बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेन रींगस स्टेशन के रास्ते होकर आगे बढ़ेगी, जिनका स्टेशन पर भी ठहराव होगा.
- प्रभावित ट्रेनों की सूची
ट्रेन नंबर 20487, बाडमेर- दिल्ली रेलसेवा 28.11.24 से 09.01.25 तक (13 ट्रिप) बाडमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नंबर 20488, दिल्ली- बाड़मेर रेलसेवा 29.11.24 से 10.01.25 तक (13 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नंबर 20497, रामेश्वरम- फिरोजपुर कैंट रेलसेवा 03.12.24 से 07.01.25 तक (06 ट्रिप) रामेश्वरम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 20498, फिरोजपुर कैंट- रामेश्वरम रेलसेवा 30.11.24 से 11.01.25 तक (07 ट्रिप) फिरोजपुर कैंट से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 14701, श्रीगंगानगर- बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 14702, बान्द्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस होकर संचालित होगी.
ट्रेन नंबर 22995, दिल्ली- जोधपुर सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) दिल्ली से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रंगीगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नंबर 22996, जोधपुर- दिल्ली सुपरफास्ट रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नंबर 15013, जैसलमेर- काठगोदाम रेलसेवा 29.11.24 से 13.01.25 तक (46 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग फुलेरा- रींगस- रेवाडी होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर ठहराव करेगी.
ट्रेन नंबर 15014, काठगोदाम- जैसलमेर रेलसेवा 28.11.24 से 12.01.25 तक (46 ट्रिप) काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी- रींगस- फुलेरा होकर संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस स्टेशन पर ठहराव करेगी.
Train route map,Jaipur train route map,Indian Railways,Indian Railways news,Indian Railways latest news,Indian Railways route map,Indian Railways route divert