महापरिनिर्वाण दिवस पर रक्तदान शिविर व खेल उत्सव का बाबा ब्रह्मदास महाराज ने किया शुभारंभ
mahendra india news, new delhi
सिरसा मुख्य डेरा बाबा भूमणशाह, ग्राम बाबा भूमणशाह (संघरसाधा) में उदासीन संत बाबा भूमणशाह जी के 278वें महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को डेरे में रक्तदान शिविर व खेल उत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ डेरे के गदद्ीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास महाराज ने अपने कर कमलों से किया।
रक्त एकत्रित करने के लिए जिला नागरिक अस्पताल से रेडक्रॉस की टीम पहुंची। रक्तदान शिविर में दिनभर रक्तदान के लिए डेरा परिसर में श्रद्धालुओं की लाइनें लगी रही। इसके अलावा बाबा ब्रह्मदास महाराज ने लंगर सेवा का भी शुभारंभ किया और शहीद उधम सिंह पार्क में शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धालुओं को जयंती की शुभकामनाएं दी
और उनकी शहादत से अवगत करवाते हुए कहा कि भारत मां के महान सपूत शहीद उधम सिंह ने अपना संपूर्ण जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया। इसलिए युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके नक्शे कदम पर चलते हुए सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। महापरिनिर्वाण दिवस पर महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की स्टॉलें व झूले लगे हुए हंै, जिनपर दिनभर महिलाओं व बच्चों की भीड़ लगी रही।
सिरसा व फतेहाबाद बस स्टेंड से श्रद्धालुओं के लिए बाबा भूमणशाह डेरे के लिए बस सेवा भी उपलब्ध है। डेरे के सेवक सचिव विनोद एडवोकेट ने बताया कि महापरिनिर्वाण दिवस पर 27 दिसम्बर 2025 को सुबह श्री श्रीअखण्ड पाठ का भोग डाला जाएगा, इसके अलावा शबद कीर्तन व देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं को दोपहर 12 बजे बाबा ब्रह्मदास महाराज प्रवचन व आशीर्वाद देंगे। महापरिनिर्वाण दिवस में देश-विदेश से साधु-संत भी शामिल होंगे।