सौर ऊर्जा के ऋण में बैंक देरी न करें, समय पर पूरी हो औपचारिकताएं: एडीसी वीरेंद्र सहरावत
mahendra india news, new delhi
SIRSA अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की तिमाही बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत बैंकों द्वारा वितरित किए जाने वाले ऋण और उनकी लक्ष्य प्राप्ति की समीक्षा की गई। बैठक में बैंकों के कार्य निष्पादन, ऋण वितरण, प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि, एमएसएमई की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
SIRSA अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने निर्देश दिए कि बैंक सौर ऊर्जा से संबंधित ऋणों के आवेदनों को तत्परता से क्लीयर करवाएं ताकि योजना का लाभ समय पर मिले। बैंक अधिकारी बिजली निगम से आई एनओसी के बाद ऋण देने में देरी न करें, इससे उपभोक्ता परेशान होता है।
प्रशासन का लक्ष्य समय पर सुविधाओं के लाभ देने का है और यह तभी संभव है जब बैंक अधिकारी तत्परता से कार्यवाही करते हुए सभी औपचारिकताएं पूरी करवाएं। उन्होंने कहा कि बैंक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर विभिन्न योजनाओं का लाभ समय पर दें। केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य किसानों की आय में वृद्धि करने का है। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फसल बीमा के क्लेम का निष्पादन भी समय पर करें।
उन्होंने कहा कि बैक अपने निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूरा करें और ऋण संबंधी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लाभार्थियों को शीघ्र ऋण मंजूर करें, ताकि वे जल्द से जल्द सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि सभी लंबित ऋण आवेदनों का शीघ्र निपटारा किया जाए और स्वीकृत राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि पात्र व्यक्ति अपना रोजगार शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी बैंक आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं तथा वित्तीय समावेशन को मजबूत करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, पीएम स्वनिधी योजना, जन सुरक्षा स्कीम, मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना और अटल पेंशन योजना आदि के तहत ऋण स्वीकृत लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम विंडो की शिकायतों के शीघ्र समाधान को लेकर भी अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिए।
बैठक में सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जैसे हरियाणा अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्टैंड अप इंडिया आदि योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
बैठक में सितंबर 2025 तक जिले की बैंकिंग प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया गया कि सिरसा जिला ने कृषि अग्रिम, प्राथमिकता क्षेत्र, कमजोर वर्ग तथा सीडी रेशियो के अंतर्गत निर्धारित सभी राष्ट्रीय लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है। अधिकारियों ने संबंधित बैंकों को निर्देश दिए कि वे प्राथमिकता क्षेत्र, कृषि एवं एमएसएमई ऋण वितरण में तेजी लाएं और आगामी तिमाही में लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएसपी राजेश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल हैड राजीव गर्ग, नाबार्ड से सिमरनदीप सिंह, एलडीएम संजीव कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह, एलआरएम दयानंद जांगड़ा सहित संबंधित विभागों व बैंकों के अधिकारी मौजूद रहे।