खतरनाक स्कैम से सावधान ! बिना ओटीपी व लिंक भेजे “नई ट्रिक कॉल मर्ज के जरिए” स्कैमर्स एक झटके में आपका अकाउंट खाली कर देंगे:- SIRSA SP दीपक सहारन 

 

Mahenda india news, new delhi
SIRSA SP दीपक सहारन ने आमजन को साइबर फ्रॉड के प्रति आगाह करते हुए कहा कि आए दिन स्कैमर्स नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे है । आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधियों ने कॉल मर्ज स्कैम इजाद किया है,जिसमें युजर्स को शक की गुंजाइश नहीं रहती और आसानी से साइबर अपराधियों का शिकार हो जाता है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी अब न ओटीपी (OTP) पूछेंगे,और न ही कोई लिंक या मेसेज भेजेंगे । बस, कॉल मर्ज की इस नई ट्रिक से आपके अकाउंट में सेंध लगाकर आपकी वर्षो की कमाई को मिनटों सेकेंडो में उड़ा देंगे ।

SIRSA SP ने बताया कि यदि आपके मोबाइल नंबर पर किसी अनजान व्यक्ति का फोन कॉल आता है,और कॉल करने वाला व्यक्ति यह दावा करता है, कि मैने आपका नंबर आपके किसी परिचित व्यक्ति से लिया है,और इससे पहले उसी से बात कर रहा था और आपको भी कॉल मर्ज करने के लिए कहता है तो सावधान हो जाएं । क्योकिं गलती से भी यदि आपने कॉल मर्ज कर दिया तो,आपका कॉल बैंक के ओटीपी वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाएगा और आपके मोबाइल फोन पर आने वाला ओटीपी साइबर अपराधियों के पास पंहुच जाएगा ।

साइबर अपराधी आसानी से आपके खाते से पैसे उडा देंगे । एसपी दीपक सहारन ने बताया कि यदि किसी संदिग्ध व्यक्ति को फोन कॉल आता है,तो सावधान रहे तथा कॉल मर्ज करने से बचें सावधानी व सतर्कता ही साइबर फ्रॉड से बचने का बेहतर तरीका है । उन्होंने आमजन को साइबर फ्रॉड के प्रति आगाह करते हुए कहा कि डिजिटल युग में जहां टेक्नोलॉजी हमारी जिंदगी को आसान बना रही है,वहीं साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे  है । उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी समय-समय पर फ्रॉड के नए तरीके ईजाद कर लोगों के खाते खाली कर रहे है । 

 SIRSA SP ने बताया कि साइबर फ्रॉड करने वाले आजकल कॉल मर्ज स्कैम के जरिए लोगों को ठगी का शिकार बना रहे है । उन्होंने बताया कि यदि आप भी यूपीआई या ऑनलाइन नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं,तो इस नए कॉल मर्ज स्कैम के बारे में जानना बेहद जरूरी है । उन्होंने बताया कि यदि आपके पास ऐसे फ्रॉड कॉल आते है, तो तुरंत राष्ट्रीय हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवा सकते है,तथा अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन से संपर्क कर सकते है ।