श्री गौशाला में हुआ भजन कीर्तन कार्यक्रम, गौमाता के प्रति श्रद्धालुओं की उमड़ी आस्था

 

Mahendra india news, new delhi
ऐलनाबाद। नववर्ष के उपलक्ष्य में यहां की श्री गौशाला में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य कथावाचक दीदीश्री पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि हम कैसे गौमाता को अपनी राष्ट्रीय मां का दर्जा दिला सकते हैं। उन्होंने बताया कि गोबर से बने हुए उत्पादों का विशेष महत्व होता है जिससे हमारे घरों में विशेष ऊर्जा का संचार होता है। दीदीश्री ने इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण का गायों के प्रति वात्साल्य का भी विस्तारपूर्वक वर्णन किया।

श्री गौशाला के मुख्य सेवक अंजनी लढ़ा ने इस मौके पर कहा कि हमें नववर्ष सहित तमाम खुशियों के दिन गौशाला में जाकर मनाने चाहिएं क्योंकि गाय के रूप में सभी देवता भी विराजित हैं। कार्यक्रम के दौरान कीर्तन भी हुआ जिसमें स्थानीय कलाकार प्रहलाद सिंगल, मोंटू बनीवाला, नरजीत कासनियां, मंगत गुर्जर आदि ने अनेक भजनों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन राधा कृष्ण पटीर ने किया।

भजन कीर्तन कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में कढ़ी खिचड़ी दी गई। सभी ने गौमाता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद अग्रवाल, हरिप्रसाद लढ़ा, सुशील सरावगी, संजय सिंगला, दानमल जसरासरिया, श्याम लाल सरिया, प्रह्लादराय कंदोई, आशीष बंसल, मीनू शर्मा, तरुण बंसल, संजय नोपरेवाला,


नगर पार्षद सत्यनारायण पांडिया, डॉ. विक्रम जालान, डॉ. पुरुषोत्तम गोदारा, कान्हा लढ़ा, भानीराम शर्मा, गौरीशंकर लढ़ा, राधेश्याम चौहान व वीर सिंह चौहान आदि गणमान्यजन भी मौजूद थे।