श्री बाबा बिहारी जी के 55 वें महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में हुई भजन संध्या
mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री बाबा बिहारी जी का 55 वां महा परिनिर्वाण दिवस पारम्परिक तरीके से और श्रद्धा भाव मनाया जा रहा है। महा परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूर्व मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा की धर्मपत्नी श्रीमती सरस्वती कांडा ने ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने श्री बाबा बिहारी जी की समाधि पर धोक लगाई। श्री बाबा बिहारी स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिंद कांडा एवं मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर के सान्निध्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। भजन गायकों ने श्री बाबा बिहारी जी समाधि स्थल को देवस्तुतियों से गुंजायमान कर दिया। साथ ही बाबा की महिमा का गुणगान किया।
सिरसा की रानियां रोड पर श्री बाबा बिहारी जी की समाधि है। प्रत्येक वर्ष बाबा जी के परिनिर्वाण दिवस पर समाधि स्थल पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मंगलवार रात भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनिया शर्मा के साथ महाराजा अग्रसेन चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अनिल गनेरीवाला ने सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा की समाधि पर देर रात तक भजन गंगा बही जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
भजन संध्या से पहले हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख एवं पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की धर्मपत्नी श्री सरस्वती कांडा ने ज्योत प्रज्ज्वलित की। उन्होंने बाबा बिहारी जी स्मृति चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान गोबिंद कांडा, मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर एवं गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी श्रीमती सरिता कांडा के साथ बाबा जी के चरणों में अरदास की। समाधि पर शीश नवाया। उन्होंने सभी भक्तों को 55 वें महा परिनिर्वाण दिवस की बधाई दी। इसके बाद भजन संध्या का भव्य आगाज हुआ। भजन गायक अनिल गनेरीवाला ने श्री गणेश वंदना एवं ' सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है ' गाकर भक्ति संध्या का शुभारम्भ किया। उन्होंने एक के बाद एक कई भावपूर्ण भजन प्रस्तुत किए।
सुप्रसिद्ध भजन गायिका सोनिया शर्मा ने गुरु की महिमा का गुणगान किया। साथ भगवान भोलेनाथ और हिमाचल प्रदेश में स्थित मां नैना देवी, ज्वाला देवी, चिंतपूर्णी, कांगड़ा की माता विन्ध्येश्वरी, मां चामुंडा देवी को समर्पित कई भाव प्रस्तुत किए। बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और देर रात तक इस भजन संध्या में हाजिरी लगाई। चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष गोबिंद कांडा ने कहा कि सिरसा संत महात्माओं की तपोभूमि है। जिसपर निरन्तर धार्मिक आयोजन होना सिरसा की धर्म धरा के महत्व में वृद्धि करता है। एक जनवरी को हवन यज्ञ और विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री बाबा बिहारी समाधि स्थल के मुख्य सेवक गुलाब राय गुज्जर, संरक्षक महेश सुरेकां व कार्यकारी प्रधान प्रदीप मित्तल, नगर परिषद के अध्यक्ष शांति स्वरूप भट्टी, धैर्य कांडा, पूनम सेठी, पूर्व अध्यक्ष रीना सेठी, नितिन सेठी,अगवाल सभा के प्रधान संजय साहुवाला, सालासर धाम के मुख्य सेवक गोपाल सर्राफ, इन्द्रोश गुज्जर, अश्वनी बंसल, अनिल सर्राफ, मनोज मिड्ढा, बलविंद्र नरूला, राजकुमार शर्मा पहलवान, पार्षद जसपाल सिंह, पार्षद प्रतिनिधि सतीश राणा पार्षद प्रतिनिधि, पार्षद जोगेंद्र सिंह, पूर्व पार्षद आशा रानी गनेरीवाला, जसबीर सिंह पार्षद प्रत्याशी, सुरेखा, मंगलचंद सेठी, गुरमुख कोचर, नरेश मिड्ढा, परवीन नरूला सहित अन्य लोग मौजूद थे।