प्राचीन शनिधाम में भंडारा एवं शनि तेल स्नान कार्यक्रम 20 दिसंबर को
Dec 13, 2025, 13:40 IST
mahendra india news, new delhi
सिरसा श्री शनिदेव मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट, सिरसा की ओर से नोहरिया बाजार, सिरसा स्थित प्राचीन श्री शनिधाम में पौष मास की अमावस्या एवं नववर्ष 2026 के आगमन के उपलक्ष्य में भंडारा एवं शनि तेल स्नान कार्यक्रम आगामी 20 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।
ट्रस्ट पदाधिकारी चंद्रमोहन भृगुवंशी व आनंद भार्गव ने संयुक्त रूप से बताया कि शनिवार प्रात: 7.15 बजे तक अमावस्या है और शनिश्चरी अमावस्या का शनि जी की पूजा में विशेष महत्व है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में पहुंचकर शनि भगवान को तेल स्नान करवाकर पुण्य के भागी बनें। साथ ही उन्होंने भंडारे के लिए तथा शनिधाम के जीणोद्धार के तहत चल रहे निर्माण कार्य में यथासंभव सहयोग का भी आह्वान किया।