सिरसा की भावना ने रचा इतिहास, NDA 2025 में जिले की एकमात्र चयनित लड़की, गुरुकलम संस्थान ने छात्रा को किया सम्मानित
Bhavna of Sirsa created history, the only girl from the district selected in NDA 2025, Gurukalam Institute honored the student
mahendra india news, new delhi
सिरसा। शहर की अग्रवाल कॉलोनी निवासी जेबीटी शिक्षक विनोद कुमार की पुत्री भावना ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की लिखित परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन कर सफलता हासिल की है। भावना सिरसा के गुरुकलम संस्थान की छात्रा तथा इस सत्र में जिले की एकमात्र लड़की हैं जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जगह बनाई है। भावना ने अपनी इस उपलब्धि से न केवल गुरुकलम संस्थान, बल्कि पूरे सिरसा जिले, हरियाणा प्रदेश और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है।
भावना ने दसवीं कक्षा में 85 % और बारहवीं कक्षा में 83.8 % अंक हासिल किए थे और अब एनडीए में चयन के साथ उन्होंने अपनी मेहनत और लगन का परचम लहराया है। गुरुकलम संस्थान के संस्थापक केशव कौशिक ने भावना और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा समर्पण, अनुशासन और उत्कृष्ट प्रशिक्षण से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने संस्थान के शिक्षकों की मेहनत की भी सराहना की। गौरतलब है कि गुरुकलम संस्थान ने पहले भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं।
इस साल सीबीएसई 10वीं बोर्ड में संस्थान के छात्र अभिनव ने 99.05 % अंक प्राप्त कर सिरसा जिले का टॉपर बनने का गौरव हासिल किया था। संस्थान नीट, जेईई मेन्स, एडवांस, सीबीएसई बोर्ड (10वीं और 12वीं), एनडीए, साथ ही कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की तैयारी के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करता है। भावना की इस उपलब्धि पर पूरे शहर में खुशी की लहर है। उनके पिता विनोद कुमार, जो खुइयाँ नेपालपुर में जेबीटी शिक्षक के रूप में सेवारत हैं, ने भी बेटी की सफलता पर गर्व जताया है।