सिरसा के चौपटा की सबयार्ड अनाज मंडी में प्लाटों की बोली 3 अप्रैल 2025 को, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने प्रक्रिया...

 
Bid for plots in Subyard Grain Market of Chaupata, Sirsa on 3rd April 2025, online registration started, know the process
 
mahendra india news, new delhi

 सिरसा रोड स्थित चौपटा सबयार्ड अनाज मंडी में 3 अप्रैल 2025 को प्लाटों की आनलाइन बोली होगी। बोली सुबह दस बजे से शुरू होगी। मार्केट कमेटी सिरसा के द्वारा बोली के लिए आदेश जारी कर दिए गये हैं। अनाज मंडी में बोली के लिए आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुका है।

नीलामी की तिथि से 48 घंटे पहले पंजीकरण शुल्क का भुगतान आरटीजीएस, एनईएफटी से किया जा सकता है। बोली में भाग लेने के लिए ईएमडीकी राशि पोर्टल पर दिए गए ब्यौरा के अनुसार जमा करवानी होगी। एक से अधिक प्लाट खरीदने के लिए प्रत्येक प्लांटों के लिए इच्छूूक बोलीदाता को अलग से ईएमडी जमा करवानी होगी। 

करना होगा भुगतान 
मार्केट कमेटी के सचिव ने बताया कि बोली को लेकर सार्वजानिक सूचना जारी कर दी गई है। चौपटा अनाज मंडी में सफल बोलीदाता को दस फीसद राशि बोली के 48 घंटे में जमा करवानी होगी। बोली की 15 फीसद राशि आशय पत्र के जारी करने के 30 दिन के भीतर जमा करवानी होगी।