बड़ी खबर: नीट पेपर लीक पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

 
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में नीट पेपर लीक मामले को लेकर है। नीट पेपर लीक मामले में वीरवार दोपहर को सुप्रीम कोर्ट इससे जुड़ी 43 याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। नीट यूजी पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार और एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने बुधवार को हलफनामा दाखिल किया था। आपको बता दें कि इसमें एनटीए ने पेपर लीक पर कथित टेलीग्राम वीडियो की आशंका को खारिज करते हुए कहा कि टेलीग्राम का वीडियो 4 मई को दिखाने के लिए संपादित किया गया था। 

आपको बता दें कि इस टेलीग्राम चैनल के सदस्य भी फर्जी थे। एनटीए ने कोर्ट को बताया है कि पटना/हजारीबाग मामले में किसी भी ट्रंक में कोई प्रश्न पत्र गायब नहीं हुआ। प्रत्येक प्रश्न पत्र में एक यूनिक नंबर होता है। उसे एक विशेष उम्मीदवार को सौंपा जाता है, कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं मिला है।