आपकी बेटी हमारी-बेटी योजना की प्रगति और महिला दिवस अवार्ड आवेदनों को लेकर बड़ी अपडेट
हरियाणा के सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत की अध्यक्षता में सिरसा शहर के लघु सचिवालय के सभागार में महिला एवं बाल विकास विभाग, सिरसा की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया गया।
सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने आपकी बेटी हमारी-बेटी योजना के तहत मिलने वाली एलआईसी को ट्रांसजेंडर समुदाय द्वारा वितरित करवाने हेतु समुदाय के प्रतिनिधियों से बातचीत की गई। इसके अलावा बैठक में महिला दिवस पर भेजने जाने वाले अवार्ड के आवेदनों पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक डा. दर्शना सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड, नागरिक अस्पताल से डा. सकेत, जिला रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, ट्रांसजेंडर समुदाय से भव्या, रेडक्रॉस से राजरानी सहित महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।