Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बरसात, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

Bihar Weather: बिहार के अधिकांश हिस्सों में मानसून की बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

 सोमवार को भी राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने मुजफ्फरपुर, दरभंगा, जमुई, भागलपुर, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जिले के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश के दौरान मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर भी मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही साथ मौसम विभाग ने लोगों को बारिश के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है।

लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के कारण कृषि कार्यों में तेजी आई है। किसान धान के बीच खेतों में गिरा रहे हैं। बता दें कि मौसम विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को सचेत रहने को भी कहा है। वज्रपात से राज्य में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है।