नवरात्रि मेले को लेकर बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर ट्रेन का डोंगरगढ स्टेशन पर आज से होगा अस्थाई ठहराव

 
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए बेहतर कदम उठाया गया है। इसके लिए नवरात्रि मेले के अवसर पर बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का
आज से डोंगरगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव होगा। 

रेलवे प्रशासन द्वारा मॉ बम्लेश्वरी मंदिर में होने वाली अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एवं बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा का डोंगरगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक

1. ट्रेन संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दिनांक 03.अक्टूबर.24 से 12.अक्टूबर.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक 03.अक्टूबर.24 से 12.अक्टूबर.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.55 बजे आगमन एवं 05.57 बजे प्रस्थान करेगी। 

2. ट्रेन संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस दिनांक 03.अक्टूबर.24 से 12.अक्टूबर.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 21.56 बजे आगमन एवं 21.58 बजे प्रस्थान एवं गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 03.10.24 से 12.10.24 तक डोंगरगढ स्टेशन पर 05.55 बजे आगमन एवं 05.57 बजे प्रस्थान करेगी।