सन्त निरंकारी सत्संग भवन बप्पां, सिरसा में रक्तदान शिविर आयोजित

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन आशीर्वाद से बप्पां ब्रांच, जिला सिरसा के निरंकारी सत्संग भवन में रविवार को रेडक्रॉस के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 89 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राम शरण, संयोजक एवं ज्ञान प्रचारक (पालम, दिल्ली) ने की।

इस दौरान आयोजित सत्संग में सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के प्रवचन साध संगत को सुनाए गए। अपने प्रवचनों में उन्होंने बताया कि सांसारिक सुखों का चाहवान तो हर कोई है पर किसी को भी परमात्मा की आवश्यकता नहीं है और परमात्मा की जानकारी के बिना मोक्ष संभव नहीं है।

इस रक्तदान शिविर और सत्संग में इलाके के अनेकों धर्म प्रेमी सज्जनों एवम् श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। गांव बप्पां से अनेकों गणमान्य व्यक्ति इस शिविर में पहुंचे और निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे इस कार्य की प्रशंसा की। इस शिविर में मानव कल्याणार्थ बप्पां ब्रांच के साथ-साथ आस-पास की ब्रांचों कालांवाली, रोड़ी, नेजाडेला एवं पंजुआना के श्रद्धालु भक्तों एवं रक्तदाताओं का यहां पहुंचने पर स्वागत किया गया एवं लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

ज़ोनल इंचार्ज रमन नागपाल  एवं संयोजक जीवनदास ने आई हुई सारी साध संगत का स्वागत किया और बताया कि निरंकारी मिशन का संदेश की इंसान का खून नाडिय़ों में बहना चाहिए, नालियों में नहीं, इस बात का सभी को पालन करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सभी सेवाओं को निरंकारी सेवादल द्वारा क्षेत्रीय संचालक सुरेंद्र कुमार की देखरेख में बखूबी निभाया गया। उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी मिशन रक्तदान करने में समूचे देश में अग्रणी रहा है । मिशन द्वारा अभी तक लगभग 9 हजार से भी ज्यादा शिविरों के आयोजन से लगभग 15 लाख यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है।