चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में “बिजनेस एथिक्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस” पुस्तक का हुआ विमोचन

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में बिजनेस एथिक्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस पुस्तक का पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार द्वारा किया गया। यह पुस्तक विश्वविद्यालय के बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग की प्रोफेसर डॉ. सुनीता सुखीजा तथा विभाग के शोधार्थी सागर सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लिखी गई है।


कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने प्रो. सुखीजा को बधाई दी और लेखकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धी व्यापारिक युग में बिज़नेस एथिक्स और कॉर्पोरेट गवर्नेंस का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है। नैतिक मूल्यों के बिना न केवल व्यवसाय, बल्कि समाज भी संतुलित रूप से आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक न केवल प्रबंधन के छात्रों बल्कि उद्योग जगत के पेशेवरों और उद्यमियों के लिए भी उपयोगी साबित होगी।


पुस्तक की लेखक प्रो. सुनीता सुखीजा ने बताया कि पुस्तक का उद्देश्य छात्रों और युवा पेशेवरों में प्रबंधन के नैतिक मूल्यों और सुशासन के सिद्धांतों के प्रति जागरूकता पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बदलते व्यावसायिक वातावरण में नैतिक नेतृत्व ही किसी भी संस्था की दीर्घकालिक सफलता का आधार बन सकता है। प्रो. सुखीजा ने बताया कि पुस्तक में भारतीय संदर्भ, विशेषकर नियामकीय ढांचे जैसे कंपनियों अधिनियम, सेबी दिशानिर्देश और कॉर्पोरेट गवर्नेंस कोड पर विशेष चर्चा की गई है।


शोधार्थी और सह-लेखक  सागर सिंह ने बताया कि इस पुस्तक में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा और अन्य विश्वविद्यालयों के बीबीए, बीकॉम, एमबीए  और एमकॉम कोर्सों का पाठ्यक्रम शामिल किया गया है, जो विश्वविद्यालयों के छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि पुस्तक में विभिन्न केस स्टडी, उदाहरण और प्रबंधन क्षेत्र में अपनाए जाने वाले श्रेष्ठ नैतिक अभ्यासों का विस्तृत वर्णन किया गया है।