कांग्रेस के पूर्व विधायक पर फायरिंग का आरोपी इनामी शूटर गिरफ्तार, पुलिस और शूटर के बीच मुठभेड़, गोली लगी
हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से हैं। जानकारी के अनुसार पता चला है मंगलवार रात्रि को रोहतक में पुलिस और भाऊ गैंग के शूटर के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान आरोपी को गोली लगी है। भाऊ गैंग के शूटर 20 वर्षीय अमन उर्फ काकू को STF रोहतक की टीम ने सांपला के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि 20 हजार का इनामी शूटर अमन गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गांव रिटौली का निवासी है। उसकी पुलिस को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व एमएलए बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने के मामले में तलाश थी। घायल को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए एसटीएफ प्रभारी नरेंद्र कादयान ने बताया कि मंगलवार रात एसआई मनोज के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। इस बारे में सूचना मिली कि भाऊ गैंग का शूटर गांव निवासी अमन उर्फ काकू सांपला-बेरी रोड पर आउटर बाइपास पर किसी का इंतजार कर रहा है।
इसके बाद जैसे ही पुलिस की गाड़ी जैसे ही चौक पर जाकर रुकी तो अमन ने 3 फायर किए।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमन के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत एसटीएफ ने दबोच लिया। घायल हालत में पहले सांपला के सीएचसी में भर्ती करवाया, जहां से पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।