ब्रेकिंग न्यूज: सिरसा में युवक युवती ट्रेन के नीचे आए, युवक की मौत, लडक़ी भी गंभीर

 
mahendra india news, new delhi

कालांवाली रेलवे पुल के पास एक युवक व युवती ट्रेन के नीचे आ गये है। इस घटना में युवक की मौत हो गई। जबकि लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सहारा क्लब के सदस्यों ने एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  युवक की पहचान करीब 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह निवासी गांव खतरावां व युवती की पहचान करीब 23 वर्षीय सुखप्रीत कौर गांव पक्का शहीदां है। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 


सिरसा बंठिडा रेलवे मार्ग के बीच कालांवाली पुल के समीप रात्रि करीबन दो बजे बंठिडा से सिरसा आ रही जम्मू कटडा ट्रेन के नीचे युवक युवती आ गये। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान गांव खतरावा व युवती की पहचान गांव पक्का शहीदा के रूप हुई है, हादसे में युवक की मौत हो गईं व युवती घायल बताई जा रही है जिसको रेफर किया गया है, रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। 

 

 

कालांवाली रेलवे पुल के पास एक युवक व युवती ट्रेन के नीचे आ गये है। इस घटना में युवती की मौत हो गई। जबकि लडक़ी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे सहारा क्लब के सदस्यों ने एंबुलेंस की सहायता से नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  

न्यूज अपडेट की जा रही है। हम से जड़े रहे https://mahendraindianews.com