कैरी ऑन जट्टा : फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन; लाखों दिलों पर किया राज
देश के फेमस कॉमेडियन जसविंदर भल्ला की मौत हो गई। भल्ला जसविंदर की अंतिम यात्रा कल शनिवार 23 अगस्त को दोपहर 12 बजे मोहाली के बलोंगी श्मशान घाट पहुंचेगी, जहां पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जसविंदर भल्ला पंजाब फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार थे। भल्ला ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया और लाखों दिलों पर राज किया.
कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में मोहाली में निधन हो गया है, उन्होंने शुक्रवार सुबह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली, पिछले कुछ वक्त से जसविंदर की सेहत ठीक नहीं थी। इसी को लेकर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।
फिल्मों में अपनी कॉमेडी से सभी को गुदगुदाने वाले जसविंदर जाते-जाते सभी को रुला गए हैं. उनके निधन का समाचार उनके फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। जसविंदर भल्ला पंजाबी सिनेमा के उन सितारों में से थे जिन्होंने कॉमेडी को नई ऊंचाई दी. उनकी कॉमिक टाइमिंग, सादगी और व्यंग्य से भरे संवाद हर वर्ग के दर्शकों को गुदगुदाते थे. उनका हर किरदार दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाता था. उन्होंने ‘गड्डी चलती है छलांगा मार के’, कैरी ऑन जट्ट , जिंद जान’, बैंड बाजे जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय और कॉमेडी से लोगों का दिल जीताफिल्म कैरी ऑन जट्टा में अपनी कॉमेडी और कॉमिक टाइम से उन्होंने फैंस को खूब गुदगुदाया। पंजाबी सिनेमा को उन्होंने अपने अभिनय से नए मकाम तक पहुंचने का काम किया। उउके निधन से पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।