सावधान! मकर संक्रांति पर SIRSA में चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने का शौक रखने वालों के पीछे लगी पुलिस, तलाशी अभियान शुरु

 

 Mahendra india news, new delhi

पतंग उड़ा रहे हैं तो संभल जाइए अगर आप चाइनीज मांझे का प्रयोग कर रहे हैं,तो यह मत समझिए हवा में उड़ती पतंग को कोई देख नहीं रहा है,पुलिस अब पतंगों का पीछा करते हुए आपके घर तक पहुंचेगी । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा कि पुलिसकर्मी देखेंगे कि आप कौन सा मांझा इस्तेमाल कर रहे हैं । जांच में यदि चाइनीज मांझा मिला तो आपको न सिर्फ सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा, बल्कि संगीन धाराओं में मामला दर्ज होने पर अदालत के चक्कर भी लगाने पड़ेंगे । हवा में उड़ रही पतंगों की जांच के लिए सिरसा पुलिस शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार नजर बनाए हुए ।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने जिला के सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को मकर संक्रांति के अवसर पर अपने-अपने क्षेत्रों के बाजारों में प्रतिबंधित चाइना डोर की बिक्री को रोकने तथा अवैध रूप से चाइना डोर की बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नौजवानों व बच्चों द्वारा पतंग उड़ाने के लिए धागा डोर का प्रयोग न करके प्लास्टिक चाइना डोर का प्रयोग किया जाता है। यह चाइना डोर पशु-पक्षियों के लिए ही नहीं बल्कि मानव जीवन के लिए भी बड़ा खतरा है,कई बार देखने में आया है कि चाइनीज मांझे जानलेवा भी साबित हो चुके है।

चाइना डोर के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने छापामारी कर तलाशी अभियान शुरु किया है । नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे अपने बच्चों को प्लास्टिक चाइना डोर का प्रयोग न करने दें । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि स्थानीय पुलिस प्रतिबंधित चाइना डोर के खिलाफ सर्च अभियान चला रही है।

जिले में चाइनीज डोर की बिक्री व भंडारण पर रोक लगाई गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइना डोर की अवैध रूप से बिक्री करने वाले लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई अमल में लाई जाएगी । मकर संक्रांति के अवसर पर यदि कोई भी नागरिक प्रतिबंधित प्लास्टिक चाइना डोर की बिक्री के बारे में सूचित करेगा तो उसका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा,चाइनीज डोर रखने व बेचने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी ।