CDLU SIRSA में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के हिंदी विभाग द्वारा 10 जनवरी 2026 को विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। यह संगोष्ठी विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार के दिशा निर्देशन में तथा मानविकी संकाय के अधिष्ठाता एवं कुलगुरु के तकनीकी सलाहकार प्रोफेसर पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित होगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए हिंदी विभाग के अध्यक्ष प्रो.अशोक मलिक ने बताया कि इस संगोष्ठी में श्रीलंका के नुगेगोडा से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शिक्षाविद प्रोफेसर निलान्थी राजापक्ष एवं केन्द्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा, महेंद्रगढ़ के प्रोफेसर बीर पाल सिंह यादव मुख्य वक्ता के रूप में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी में हिंदी भाषा की वैश्विक भूमिका, समकालीन चुनौतियाँ तथा भविष्य की संभावनाओं पर गहन विमर्श किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हिंदी आज केवल एक राष्ट्रभाषा ही नहीं, बल्कि वैश्विक संवाद की एक सशक्त भाषा के रूप में अपनी पहचान बना रही है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदी दिवस का उद्देश्य हिंदी के अंतरराष्ट्रीय स्वरूप को सुदृढ़ करना तथा युवा पीढ़ी को हिंदी भाषा, साहित्य और संस्कृति से जोड़ना है। ऐसी अकादमिक संगोष्ठियाँ विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए ज्ञानवर्धन के साथ-साथ वैचारिक दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती हैं।
विभागाध्यक्ष ने यह भी बताया कि ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस संगोष्ठी में देश-विदेश के विद्वानों के विचारों को सुनने का अवसर मिलेगा, जिससे हिंदी के वैश्विक परिप्रेक्ष्य को समझने में सहायता मिलेगी। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार, विद्यार्थियों एवं हिंदी प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित यह संगोष्ठी हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार तथा उसके अंतरराष्ट्रीय महत्व को रेखांकित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल होगी।