हरियाणा के नर्सिंग कॉलेज में बवाल, मेन गेट पर छात्राओं ने जड़ा ताला, हालात तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात
हरियाणा की बड़ी खबरों में हिसार से हैं। जिले के नारनौंद में नर्सिंग कॉलेज में शुक्रवार को जमकर हंगामा हो रहा है। जानकारी के अनुसार कॉलेज की छात्राएं कॉलेज प्रशासन और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रही हैं। बताया जा रहाा है कि कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया है। जिसको लेकर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस छात्राओं को कॉलेज के अंदर धकेल रही है। छात्राओं ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए। कॉलेज परिसर में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं का आरोप है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए बुलाई गई थी, लेकिन पुलिस ही उनके साथ जबरदस्ती कर रही है। कॉलेज की छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए थे। आरोपों के बाद भी सरकार ने अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की। कॉलेज की छात्राएं पिछले लगभग एक माह से आंदोलन कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि छात्राओं ने यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए थे। कार्रवाई नहीं होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर ताला लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ छात्राओं की बहसबाजी हो गई।