बाल विवाह एक अपराध है और इसके गंभीर परिणाम होते हैं : सुपरवाइजर ज्योति सैनी 

 
mahendra india news, new de

बाल विवाह को रोकने के लिए सरकार, जिला प्रशासन व महिला एवं बाल विकास विभाग, सिरसा की ओर से गांव भंबूर में बाल विवाह रोकने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभ्भाग की सुपरवाइजर ज्योति सैनी ने कहा कि बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी और लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। उन्होंने बताया कि बाल विवाह एक अपराध है और इसके गंभीर परिणाम होते हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि हम इस दिशा में निरंतर काम कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम अपने लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त करेंगे।


अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक किया गया। इसी के साथ ही बाल विवाह रोकने के लिए शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर उमा, हेल्पर मीना, बिमला, एएनएम कविता व आशा मौजूद रही।