सिरसा जिला के 800 हेक्टेयर में लगेगा क्लोन सफेदा, किसानों को होगा फायदा, जाने पूरी जानकारी

 
Clone Safeda will be planted in 800 hectares of Sirsa district, farmers will benefit, know full details
 
 Clone Safeda will be planted in 800 hectares of Sirsa district, farmers will benefit, know full details
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश के अंदर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने व हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत पौधारोपण अभियान चला रही है। इसी कड़ी में स्कीम के तहत जिला में 800 हेक्टेयर में 8 लाख 80 हजार क्लोन सफेदा लगाने का टारगेट रखा गया है। इच्छुक किसान अपने खेत में क्लोन सफेदा लगवा सकता है, बशर्ते 5 वर्ष वह उसकी देखभाल करेगा।

सिरसा के वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि वन विभाग की ओर से सिरसा जिला में 800 हेक्टेयर में क्लोन सफेदा लगाने का टारेगट निर्धारित किया गया है। प्रति हेक्टेयर 1100 पौधे लगाए जाएंगे। पौधे लगाने का काम बरसाती सीजन में 15 जून के बाद से शुरू किया जाएगा। किसान क्लोन सफेदा लगाने के साथ अन्य फसल की खेती भी कर सकते है। वन विभाग ने पिछले वर्ष जिला में 200 हेक्टेयर में क्लोन सफेदा लगाया था। किसानों के खेतों में करीबन 2 लाख 20 हजार क्लोन सफेदा लगाए गए थे, इससे किसानों को काफी फायदा पहुंचा था।

एक वर्ष तक रखरखाव करेगा विभाग
वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि एक हेक्टेयर में 1100 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से एक वर्ष तक क्लोन सफेदे का रखरखाव विभाग करेगा और रखवाली किसान द्वारा की जाएगी। एक वर्ष तक देखभाल करने के बाद सफेदे को किसान को सौंप दिया जाएगा। जिस क्षेत्र में सेम की समस्या है, विभाग वहां क्लोन सफेदा लगाए जाने को प्राथमिकता देगा। नहराना, नाथूसरी चौपटा, घग्गर बेल्ट व डबवाली क्षेत्र में क्लोन सफेदा अधिक लगाया जाएगा। पौधे से पौधे की दूरी डेढ मीटर तथा लाइन से लाइन की दूरी चार मीटर रहेगी।

5 वर्ष में पौधे से पेड़ होगा तैयार
सिरसा के वन मंडल अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि विभाग के अनुसार क्लोन सफेदा करीब 5-6 साल में ये पौधा पेड़ के आकार में तैयार हो जाता है। पेड़ की चौड़ाई जब 60 से 70 सेमी तक हो जाती है तो उसे लकड़ी के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। यदि पेड़ की चौड़ाई इससे अधिक हो तो उसके दाम भी अच्छे मिलते हैं, सामान्यत: आठ साल में पूरा पेड़ तैयार हो जाता है और टिम्बर के रूप में काम आता है। विभाग के मुताबिक इच्छुक किसानों के खेतों में क्लोन सफेदा लगाने पर इसके बेहतर परिणाम सामने आ रहे है के लिए क्लोन सफेदे का पेड़ कमाई का जरिया बन गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान वन विभाग से संपर्क कर सकता है।