सिरसा में बाढ़ नियंत्रण कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा, सीएम नायब सिंह सैनी ने आपदा प्रबंधन एवं बाढ़ राहत उपायों से जुड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा

 

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि बाढ नियंत्रण कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए और समबद्धता से कार्य पूरे होने चाहिए। इसके साथ ही योजना बनाकर ड्रेनों,  नालों आदि की सफाई सुनिश्चित की जाए।


सिरसा एडीसी हरियाणा राज्य सूखा राहत एवं बाढ नियंत्रण बोर्ड की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित समीक्षा बैठक उपरांत जिला के संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बाढ नियंत्रण उपायों व इससे जुडे प्रोजेक्टों की समीक्षा की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।


सिरसा एडीसी सरावत ने वीडियो कांफ्रेंस उपरांत संबंधित अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा मंजूर किए गए प्रोजेक्ट को धरातल पर तय समय सीमा में पूरा करने की रूपरेखा तैयार करें ताकि  आगामी बरसात के सीजन से पहले सभी प्रोजेक्ट पूरे हो जाएं और आगामी बरसाती सीजन में जलभराव की स्थिति पैदा न हो।

 उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव के आधार और संभावित जलभराव वाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए नये प्रोजेक्ट तैयार किए गए हैं। आपात स्थिति में आमजन को त्वरित राहत  उपलब्ध कराना सरकार और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि मानसून सीजन से पहले ड्रेनों, चैनल आदि के सफाई का कार्य पूरा होना सुनिश्चित हो।