कंसीव आईवीएफ एंड फर्टिलिटी अस्पताल ने धूमधाम से मनाई तीसरी वर्षगांठ,  20 दिसंबर तक ओपीडी रहेगी फ्री

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा शहर के लालबत्त्ती चौक पर स्थित कंसीव आईवीएफ एंड फर्टिलिटी हॉस्पिटल के तीन साल पूरे होने पर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कंसीव आईवीएफ की संचालिका डा. नेहा गुप्ता व डा. विशाल गर्ग ने स्टाफ के साथ मिलकर केक काटा। कंसीव आईवीएफ सेंटर के माध्यम से माता-पिता बनने के सपनों को साकार कर चुके माता-पिता और बच्चों की उपस्थिति ने अस्पताल में आयोजित इस समारोह को और भी खास बना दिया।

खुशहाल दंपतियों ने अपने दृढ़ संकल्प और कृतज्ञता की मार्मिक कहानियां सांझा की और अपनी पूरी यात्रा के दौरान मिले भावनात्मक समर्थन और चिकित्सा देखभाल के लिए आभार व्यक्त किया। डा. नेहा गुप्ता ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाली प्रजनन देखभाल को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कंसीव आईवीएफ एंड फर्टिलिटी अस्पताल ने 2022 में अपना सफर शुरू किया।

पिछले तीन वर्षों के संचालन में, केंद्र ने बार-बार होने वाली प्रत्यारोपण संबंधी समस्याओं, अज्ञात बांझपन और अन्य प्रजनन संबंधी चिंताओं जैसे जटिल मामलों के समाधान में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। डा. गुप्ता ने कहा कि कंसीव आईवीएफ एंड फर्टिलिटी अस्पताल में, हमारी प्रतिबद्धता व्यापक प्रजनन देखभाल प्रदान करने की है, जिसमें नवाचार, उन्नत प्रौद्योगिकी और प्रत्येक व्यक्ति की अनूठी जरूरतों को पूरा करने वाली व्यक्तिगत उपचार योजनाओं के माध्यम से रोगी-केंद्रित सहायता पर अटूट ध्यान केंद्रित किया गया है।

इस केंद्र में नवीनतम तकनीक से सुसज्जित एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला है, जिसने पिछले तीन वर्षों में लगातार असाधारण परिणाम और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल प्रदान की है। इस केंद्र की सफलता हमारी समर्पित टीम की ताकत और विश्व स्तरीय प्रजनन समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को उजागर करती है।

उन्होंने कहा कि दंपत्तियों और व्यक्तियों को उनके माता-पिता बनने के सपने को साकार करने में मदद करना बेहद संतोषजनक है, वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार अपने बच्चे को गोद में लेने वाले माता-पिता की खुशी देखना अत्यंत सुखद है। उन्होंने बताया कि तीसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में अस्पताल की ओर से 14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक ओपीडी नि:शुल्क रहेगी और अन्य जांचों में विशेष छूट मरीजों को दी जाएगी।