दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत थीम पर करवाई वार्षिक स्पोट्र्स मीट
mahedra india news, new delhi
दिल्ली पब्लिक स्कूल में एक भारत-श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित वार्षिक स्पोट्र्स मीट का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ओलंपियन व अर्जुन अवार्डी हरपाल सिंह व प्रो. सरदार बलदेव सिंह, गैस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मीनू कालीरमन ने शिरकत की। उनके साथ पूर्व सरपंच अमर सिंह घोटिया, श्याम बजाज, दीप कंबोज वैदवाला व कुलदीप सुथार भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम मार्च पास्ट किया गया, जिसमें उपस्थित अतिथियों ने खड़े होकर सलामी दी। इस मौके पर अर्जुन अवार्डी जसपाल सिंह ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अह्म हिस्सा हंै।
उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमें शारीरिक रूप से परिपक्व बनाते हंै, बल्कि मानसिक रूप से भी मजबूत बनाते हंै। उन्होंने कहा कि हमारे समय में घर का सादा खान-पान होता था, जिससे हम पूरी तरह स्वस्थ रहते थे और खेलों में भी अधिक रूचि रखते थे, लेकिन वर्तमान समय में फास्ट फूड के अधिक सेवन ने स्वास्थ्य पर गहरा आघात किया है। दूसरा मोबाइल की लत ने बच्चों को खेल से काफी दूर कर दिया है, लेकिन अगर खेलों का निरंतर आयोजन किया जाए तो इन सब समस्याओं से दूर हटकर एक स्वस्थ व बेहतर भविष्य की कल्पना की जा सकती है।
इस मौके पर मीनू कालीरमन ने कहा कि खेल बच्चों के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हंै। बच्चे का प्रथम टीचर उसकी मां होती है, जबकि उसे फर्श से अर्श पर ले जाने वाले कोच होते हंै। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे के अधिक चलन से युवा पीढ़ी अपने लक्ष्य से भटक रही है। नशे से बचने का एकमात्र जरिया खेल है। उन्होंने कहा कि नशा करना है तो देशभक्ति का करो, देश के लिए कुछ कर गुजरने का नशा होना चाहिए। मेहनत में अपने आप को इतना झोंक दो कि एक बार-दो बार, दस बार हारने के बाद भी कभी न कभी तो सफलता मिलेगी। मोबाइल की लत को लेकर मीनू कालीरमन ने कहा कि यदि खेलों की ओर बच्चों को अग्रसर किया जाए तो इस बिमारी से दूर रहा जा सकता है।
स्कूल प्रिंसीपल डा. रमा दहिया ने कहा कि इस बार वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का थीम एक भारत-श्रेष्ठ भारत रखा गया था, ताकि बच्चों को खेलों के साथ-साथ हमारे देश की संस्कृति से भी रू-ब-रू करवाया जा सके। इसके अंतर्गत स्टेट वाइज झांकियां निकाली गई, जो कि मुख्य आर्कषण का केंद्र रही और सभी मेहमानों व उपस्थिति ने इस कार्यक्रम की तालियों से प्रशंसा की। डा. दहिया ने कहा कि बच्चों को टीम वर्क देने की कोशिश की गई है।
उन्होंने कहा के बच्चों में स्पोट्र्स को लेकर जबरदस्त उत्साह है और स्कूल के बच्चे अनेक नैशनल प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। डा. दहिया ने कहा कि नशे से दूर रहने में खेलों की अह्म भूमिका है। सयम-समय पर बच्चों के लिए स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हंै।
इस मौके पर बच्चों की कई प्रकार की रेस भी करवाई गई, जिसमें बच्चों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। विजेता रहे बच्चों को मुख्यातिथियों ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से भी मुख्यातिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ व बच्चे उपस्थित थे।