डेरा सच्चा सौदा में विशाल स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला में एमएसजी अवतार माह पर गठिया रोगियों की जांच, रविवार को इन रोगों की होगी जांच

 

mahendra india news, new delhi
 पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के एमएसजी अवतार माह के उपलक्ष्य में डेरा सच्चा सौदा द्वारा लगाए जा रहे विशाल स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला के तहत शनिवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में गठिया (जोड़ों के दर्द) रोग से पीड़ित मरीजों की विशेष जांच की गई। शिविर में देश के विभिन्न शहरों से पहुंचे विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर उन्हें उपचार एवं परामर्श दिया। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से आयोजित इस शिविर में गुरुग्राम से रुमेटोलॉजिस्ट विशेषज्ञ डा. इंद्रजीत अग्रवाल, रेवाड़ी से डा. रामनिवास, सिरसा से डा. शेहिल, रतिया से डा. नैंसी तथा फरीदकोट से डा. यशप्रीत ने अपनी सेवाएं दीं।

इसके अलावा शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सीएमओ डा. गौरव अग्रवाल इन्सां, डा. मीनाक्षी इन्सां, डा. संदीप भादू, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. वेदिका और फिजियोथैरेपिस्ट डा. जसविंद्र सहित अन्य चिकित्सकों ने भी मरीजों की जांच की। शिविर में बड़ी संख्या में गठिया व जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ दैनिक जीवन में सावधानियां बरतने, संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम और फिजियोथेरेपी के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर के सफल आयोजन में पैरामेडिकल स्टाफ तथा शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने व्यवस्थाएं संभालीं। सेवादारों ने पंजीकरण से लेकर मरीजों को जांच कक्ष तक पहुंचाने और अन्य सुविधाओं में पूरा सहयोग किया। रविवार 18 जनवरी को शिविर के तहत नेत्र रोग, त्वचा रोग और न्यूरोलॉजी (दिमाग व नसों से संबंधित रोगों) की जांच की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा हर वर्ष परम पिता शाह सतनाम जी महाराज का पावन एमएसजी अवतार माह सेवा और मानवता को समर्पित भाव से मनाया जाता है। इस दौरान संस्था की ओर से समाज कल्याण से जुड़े 172 सेवा कार्य किए जाते हैं। इसी कड़ी में यह विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जा रहा है। कैंप का लाभ उठाने पहुंचे मरीजों और उनके परिजनों ने डेरा सच्चा सौदा की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं।