SIRSA में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह: टीम चयन के लिए विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
mahendra india news, new delhi
गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम SIRSA में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को गरिमामयी एवं भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है। समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए टीमों का चयन के लिए सोमवार को द सिरसा स्कूल में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इस दौरान हेलन केलर स्कूल सिरसा, प्रयास स्कूल तथा आरकेजे श्रवण वाणी दिव्यांग केंद्र, द सिरसा स्कूल, एवी इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खालसा हाई स्कूल SIRSA, विवेकानंद बाल मंदिर स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, DAV स्कूल, गुरु नानक पब्लिक स्कूल व सेंट जेवियर स्कूल के विद्यार्थियों ने एक्शन सॉन्ग, ग्रुप डांस, एक्रोबेटिक्स, हरियाणवी लोक नृत्य, गिद्दा, मयूर नृत्य व भांगड़ा की प्रस्तुति दी।
SIRSA जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विद्यार्थियों द्वारा दी गई प्रस्तुति के आधार पर सांस्कृतिक टीमों का चयन किया जाएगा। सभी टीम इंचार्ज व प्रतिभागियों को निर्देश दिए कि सभी विद्यार्थी अनुशासन बनाए रखें तथा गणतंत्र दिवस समारोह के महत्व को ध्यान में रखते हुए नियमित रूप से अभ्यास करें, ताकि 26 जनवरी को जिला स्तरीय कार्यक्रम सफल, भव्य और स्मरणीय बन सके। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के स्टॉफ सदस्य, चयन समिति के सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।