हरियाणा में आज से अपनी मांगों को लेकर दो दिनों की हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर, मरीजों को झेलनी पड़ेगी मुश्किलें

 
mahendra india news, new delhi

ठंड के मौसम में अस्पतालों में ओपीडी बढ़ रही है। इसी बीच रोगियों के लिए बुरी ख्ख्खबर है।  हरियाणा प्रदेश के सभी सामान्य अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक आज सोमवार से यानि 8 व 9 दिसंबर को दो दिन की हड़ताल पर रहेंगे। हरियाणा चिकित्सा सेवा संघ (एचसीएमएसए) के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर 2 दिन का सामूहिक अवकाश लिया है। 


सोमवार व मंगलवार के दिन चिकित्सा सुविधा ना मिलने से लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि रोगियों को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं।

हरियाणा प्रदेश के स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने कहा कि सभी जिला सामान्य अस्पतालों को छूट दी गई है कि वे आवश्यकतानुसार बाहर से स्पेशलिस्ट चिकित्सक बुला सकेंगे। इसका पूरा खर्च स्वास्थ्य विभाग वहन करेगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), डेंटल, आयुष विभाग के डॉक्टरों की ड्यूटी भी हड़ताल के दौरान ओपीडी में लगाई गई है। दूसरी ओर हड़ताल पर जाने वाले चिकित्सकों का कहना है कि सोमवार व मंगलवार को स्वास्थ्य सेवाएं बंद रखी जाएंगी। हरियाणा प्रदेश सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे। 


एचसीएमएसए के प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया ने बताया कि उनकी तरफ से कई बार बातचीत के माध्यम मामले को सुलझाने का मौका दिया जा चुका है। काफी वक्त से इन मांगों की तरफ से किसी तरह का ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब हड़ताल के दौरान आने वाली मुश्किलों को लेकर एसोसिएशन नहीं बल्कि सरकार जिम्मेदार होगी।

हरियाणा प्रदेश के चिकित्सकों की दो मांगें
पहली सीधी सीएमओ (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी) की भर्ती रोकना।
-पहले से ही स्वीकृत किए गए संशोधित संवर्धित सेवा संवितरण (एसीपी) संरचना की अधिसूचना जारी करना।