ठंड के मौसम में नहीं सताएगा त्वचा का रूखापन, इन 3 बातों से इस्तेमाल कर लें ग्लिसरीन

आपकी त्वचा हमेशा रहेगी बढिय़ा 
 

mahendra india news, new delhi

सर्दी का मौसम आने के साथ ठंड का असर शुरू हो गया है। आने वाले समय में ठंड का असर काफी बढ़ जाएगी। इसी को लेकर इस मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना भी जरूरी हो गया है। इसी को लेकर आज बता रहे हैं इस मौसम में त्वचा के अंदर रुखेपन समेत कई समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इसका कारण से त्वचा फटने लग जाती है। 

इससे खुजली और जलन की समस्या भी झेलनी पड़ती है. इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए लोग लोशन, क्रीम और मॉइश्चराइजर सहित विभिन्न वस्तुओं का इस्तेमाल करते है। इन सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जिससे त्वचा के सूखेपन को खत्म करने में मदद मिलती है. आइए आपको बताते हैं कि आप सर्दियों में इसका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ग्लिसरीन और एलोवेरा
इस सर्दियों में अपनी त्वचा पर ग्लो बनाए रखने के लिए उसमें एलोवेरा मिलाकर लगा सकते हैं। इसे प्रयोग करने के लिए ग्लिसरीन में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसके बाद फिर उस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। चेहरे को साफ पानी से धो लें. आपका चेहरा चमक उठेगा। 

ग्लिसरीन और शहद
आपको बता दें कि सर्दियों में स्किन को नमी प्रदान करने के लिए आप ग्लिसरीन और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल बना लें। उस घोल को आप अपने चेहरे पर लगाकर 20 मिनट के लिए खुला छोड़ दें। इसके बाद फिर आप अपना चेहरा साफ पानी से धो लें। आपके चेहरे से रूखापन चला जाएगा और उस पर दमक साफ दिखाई देने लगेगी। 

ग्लिसरीन और गुलाब जल
आपको बता दें कि आप त्वचा की ड्राईनेस को दूर करने के लिए ग्लिसरीन और गुलाब जल का नुस्खा भी इस्तेमाल सकते हैं। इसके लिए आप दोनों वस्तुओं को बराबर मात्रा में मिलाएं, फिर चेहरे या दूसरी जगह की त्वचा को गुनगुने पानी से धोने के बाद उस घोल को लगा लें। इस पेस्ट को लगाने के बाद आपकी स्किन पर ग्लो साफ दिखाई देने लगेगी। 

यह जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डाक्टर से सलाह ले लें।