सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते 2018 में सीएम घोषणा के बावजूद भी नहीं शुरू हुआ फग्गू रजवाहा की रिमॉडलिंग का कार्य: लखविंदर सिंह औलख

 
Due to the negligence of the Irrigation Department, the work of remodeling the Faggu canal did not start despite the CM's announcement in 2018: Lakhwinder Singh Aulakh
 

mahendra india news, new delhi
बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को गांव फग्गू में रोहन, रोड़ी और फग्गू के किसान इक_े हुए। किसानों ने बताया कि पिछले कई सालों से 42000 टेल, फग्गू रजवाहा की हालत खस्ता होने की वजह से उन्हें सिंचाई के लिए प्राप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। किसानों ने बताया कि 42000 टेल फग्‍गू  रजवाहा की रिमॉडलिग का निर्माण कार्य हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2018-19 में होना निश्चित किया गया था, जो कि वर्तमान समय में बुरी तरह जगह-जगह टूटा हुआ है। इस रजवाहा की रिमॉडलिग के लिए वन विभाग व सिंचाई विभाग सिरसा द्वारा कोई विशेष ध्‍यान नहीं दिया गया है।

पिछले लगभग सात वर्षों से इस कार्य को पूरा करने के लिए दोनों विभागों द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाने के कारण किसानों को फसल की पैदावार कम होने के कारण नुक्‍सान सहना पड़ रहा है। 20 नवंबर  2025 को अतिरिक्‍त उपायुक्त की मीटिंग में दोनों विभागों को इस कार्य को जल्‍दी पूरा करके किसानों को राहत देने के आदेश दिये गये थे, परन्‍तु अभी तक इस पर जमीनी स्‍तर पर कोई कार्य नहीं किया गया है। औलख ने कहा कि आज किसानों ने हमारी जत्थेबंदी भारतीय किसान एकता बीकेई के समक्ष फग्गू रजवाहा की रिमॉडलिग निर्माण के लिए किसानों की मदद का प्रस्‍ताव रखा, जिस पर हमने किसानों की समस्याओं को जल्‍द से जल्‍द हल करवाने का आश्वासन दिया।

सोमवार को सिंचाई विभाग व वन विभाग से मिलकर इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग रखी जाएगी। औलख ने कहा कि  फग्गू रजवाहा के पुनर्निर्माण में सिंचाई विभाग द्वारा की जा रही देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर फग्‍गू, रोहण व रोड़ी गांवों से दर्शन सिंह, रिछपाल सिंह, सदागर सिंह (सेवानिवृत भारतीय सेना), वकील सिंह, बोहड़ सिंह, रेशम सिंह, गुरदीप सिंह, गुरलाल सिंह, बिन्‍द्र सिंह, जसपाल सिंह, मेवा सिंह, महकप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, अवतार सिंह, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह, कुलवंत सिंह, जगसीर सिंह, बुगर सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।