Earthquake: 1 घंटे में दो बार हिला हरियाणा का फरीदाबाद, देखें कितनी थी भूकंप की तीव्रता
Earthquake: Haryana के Fridabaad में गुरुवार को भूकंप के लगातार दो झटके महसूस हुए। National सिस्मोलॉजी सेंटर (NCS) के अनुसार इसका केंद्र Fridabaad में ही जमीन के अंदर 5 किलोमीटर गहराई में रहा।
एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप के झटके महसूस होने पर लोग सहम गए, और अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि इसमें जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।
क्या है Haryana में बार-बार भूकंप का कारण है?
उत्तराखंड के देहरादून से लेकर Haryana के महेंद्रगढ़ जिले तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। जिसमें अनगिनत दरारें होने की वजह से इसमें गतिविधियां चल रही हैं। इसमें जब प्लेट मूवमेंट होती है तो इसके आपस में टकराने से कंपन पैदा होता है। जिससे भूकंप के झटके महसूस होते है।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.4 मापी गई है। पहली बार भूंकप सुबह 10:54 बजे और दूसरी बार 11:43 बजे आया। Fridabaad क्रेंद रहा, जिससे दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए।