खाली पेट खा लें ये हरा पत्ता, बिना सर्जरी बॉडी से निकल जाएगी पथरी

 
Eat this green leaf on an empty stomach, stones will be removed from the body without surgery

mahendra india news, new delhi

आज के समय सेहत का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। बॉडी के कई हिस्सों में स्टोन हो सकता है, इसे आम भाषा में पथरी बोला जाता है, आपको बता दें कि बॉडी के कई हिस्से में पथरी की परेशानी हो सकती है लेकिन अधिकतर व्यक्तियों को किडनी स्टोन से मुश्किल रहते हैं। 

आपको बता दें कि  किडनी स्टोन को वक्ततरह दवाई और डाइट की सहायता से बॉडी के बाहर निकाला जा सकता है. वहीं अगर वक्तरहते किडनी स्टोन पर ध्यान नहीं दिया तो सर्जरी करवानी पड़ सकती है. अगर आप किडनी स्टोन से मुश्किलें में हैं तो चिकित्सक के द्वारा दी गई दवाई और सलाह का पालन करें। इसी के साथ ही दवाई के साथ-साथ इस हरे पत्ते की सहायता से भी किडनी स्टोन बॉडी के बाहर निकाल सकते हैं. 

पत्थरचट्टा का पत्ता 
डा. ऊर्जा सचदेवा ने बताया कि पत्थरचट्टा किडनी स्टोन के लिए काफी पॉपुलर जड़ी-बूटी है। पत्थरचट्टा को कैथेड्रल बेल्स, लाइफ प्लांट, मैजिक लीफ आदि नामों से जाना जाता है। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद में इसे पाषाण भेद, पणपुट्टी और भष्मपथरी के नाम से जानते हैं। यह पत्ता बॉडी के विषाक्त पदार्थों को ॉडी से बाहर निकलना में सहायता करता है। 

उन्होंने बताया कि पत्थरचट्टा पत्ते का सेवन कर बॉडी से किडनी को बाहर निकाला जा सकता है. पत्थरचट्टा को सूखाकर इसमें सोंठ पाउडर मिलाकर गर्म पानी के साथ इसका सेवन करें। इससे पथरी से होने वाले दर्द में भी आराम मिलेगा. 


कैसे करें सेवन 
आपको बता दें कि इसको सेवन करने के लिए एक गिलास गुनगुना पानी लें और इस पानी पत्थरचट्टा की 2 से 3 पत्तियों को चबाकर खाएं. इसके अलावा आप पत्थरचट्टा के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल कर, इसमें काली मिर्च का पाउडर मिलाएं. इसके बाद इस रस का सेवन कर सकते हैं। 

खाली पेट करें सेवन 
डा. ऊर्जा सचदेवा ने बताया कि पत्थरचट्टा का सेवन खाली पेट करना अच्छा माना जाता है. दरअसल पत्थरचट्टा किडनी स्टोन को तोड़ने में मददगार माना जाता है. 


नोट : ये खबर केवल जागरूक करने के लिए लिखी गई है, इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की सहायता ली है, अपनी सेहत से के लिए कुछ भी अपनाने से पहले चिकित्सक की सलाह लें।