टीटीफिल एवं मेटजी तकनीक द्वारा प्टेरिगोइड व बेसल इम्प्लांट्स पर शैक्षणिक व्याख्यान आयोजित

 

mahendra india news, new delhi
 दंत चिकित्सकों के लिए टीटीपीफिल एवं मेटजी तकनीक द्वारा प्टेरिगोइड तथा बेसल (कॉर्टिकोबेसल) इम्प्लांट्स पर एक शैक्षणिक व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में दंत विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस सत्र का व्याख्यान डा. दिव्ये मल्होत्रा, प्रमुख ओरल एंड मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग, हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ  डेंटल साइंसेज़, सुंदरनगर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा दिया गया।

व्याख्यान में उन्नत इम्प्लांटोलॉजी, नैदानिक प्रोटोकॉल तथा प्टेरिगोइड और ऑटोमैटिक इम्प्लांट्स के व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विस्तृत जानकारी दी गई, जो उपस्थित सभी श्रोताओं के लिए अत्यंत लाभकारी रही। इस सत्र की अध्यक्षता डा. रितेश गुप्ता (बठिंडा) एवं डा. सुदेश कुमार (अमृतसर) ने की, जिनके मार्गदर्शन एवं संवादात्मक सहभागिता से कार्यक्रम और अधिक समृद्ध हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. चिनु गोयल मित्तल, मानद सचिव एवं डा. विश्वांज्या मेहता, मानद कोषाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हुआ, जिन्होंने संपूर्ण व्यवस्थाओं की देखरेख की।

वक्ता का परिचय डा. समृद्धि द्वारा कराया गया। इस अवसर पर दंत जगत के अनेक प्रतिष्ठित सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डा. राकेश सिंगला, डा. अंकित अरोड़ा, डा. विनोद मेहता, डा. विकास जैन, डा. नीरज मित्तल, डा. रुचिका, डा. मोनिका केडिया, डा. आरपी मोंगा एवं डा. राधा गोयल प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में डा. पंकज गुप्ता, अध्यक्ष इंडियन डेंटल एसोसिएशन सिरसा (हरियाणा) शाखा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए वक्ता, अध्यक्षगण, आयोजकों एवं सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही मनीष शर्मा (बायोलाइन डेंटल इम्प्लांट) के सहयोग की भी सराहना की गई। कार्यक्रम का समापन निरंतर दंत शिक्षा एवं इम्प्लांटोलॉजी में नवीन प्रगतियों को प्रोत्साहित करने के सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।