उद्यमिता कार्यक्रम : छात्र पढ़ाई के साथ-साथ काम शुरू कर अर्जित करें आय: सतीश

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय द्वारा स्वावल बी भारत अभियान के तहत उद्यमिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश ने कहा कि विद्यार्थी पढ़ाई पूरी करने के बाद जॉब की तलाश करते हैं, लेकिन हर किसी को जॉब नहीं मिलती। 
जॉब को जॉब चाहने वाले की तुलना में जॉब देना वाला बनना चाहिए।

 विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ काम शुरू कर आय अर्जित कर सकता है। उन्होंने उद्यमिता से संबंधित अनेक केस स्टडीज विद्यार्थियों के साथ सांझा की। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक ने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने के साथ-साथ उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाना भी समय की मांग है। उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों की ऊर्जा को चैनेलाइज मील का पत्थर साबित होंगे। मुख्य  वक्ता का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. राजेश कुमार बंसल द्वारा किया गया और धन्यवाद डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर राज कुमार द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम में वर्तमान में अपने उद्योग चला रहे दो उद्यमियों को स मानित भी किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी सहित प्रान्त संगठक स्वदेशी जागरण मंच कुलदीप पूनिया, जाने माने समाजसेवी सुरेंद्र मल्होत्रा, दर्शन चावला व गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीन स्टूडेंट कार्यालय ने विशेष योगदान दिया। मुख्य वक्ता द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।