खालसा हाई स्कूल पहुंचे मशहूर पंजाबी सूफी गायक मनकीरत औलख, दिया सफलता का मंत्र

 

Mahendra india news, new delhi
 मशहूर पंजाबी सूफी गायक मनकीरत औलख सिरसा आगमन के दौरान गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में माथा टेकने के बाद सूरतगढिय़ा चौक स्थित श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा हाई स्कूल में पहुंचे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों के लिए स्कूल में की गई व्यवस्थाओं के लिए मनकीरत औलख ने सराहना की और भविष्य में भी स्कूल का दौरा करने की बात कही।

मनकीरत औलख ने कहा कि उनके पूर्वजों ने भी इसी स्कूल से शिक्षा ग्रहण की हुई है। विद्यालय आगमन के दौरान मनकीरत औलख ने विद्यार्थियों से संवाद भी किया और उन्हें जीवन में मेहनत व लग्न से आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि सर्वप्रथम आपका एक लक्ष्य होना चाहिए। आप सभी अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और फिर उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन-रात मेहनत करें। सफलता आपक कदम अवश्य चूमेगी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक स. सुरेंद्र सिंह, श्री गुरुद्वारा चिल्ला साहिब से बाबा नरेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फोटो: