Flower Farming: करोड़पति बना देगी आपको इस फसल की खेती, लागत बिल्कुल कम
आज हम जिन फूलों के बारे में आपको बताएंगे उन्हें बड़े पैमाने पर उगाया जाता है आमतौर पर इन फूलों की खेती पैसे कमाने के उद्देश्य से ही की जाती हैं।
गुलाब की खेती
मार्केट में गुलाब की मांग काफी ज्यादा है ऐसे में किसानों के लिए गुलाब की खेती बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं ऐसे तो गुलाब की बहुत सारी किस में है लेकिन लाल पीला सफेद बैंगन और गुलाबी रंग का गुलाब बहुत ज्यादा दिखता है गुलाब के फूल का इस्तेमाल परफ्यूम गुलाबजल फूड्स और कई प्रकार के ड्रिंक्स और दवा बनाने में प्रयोग किया जाता है ऐसे में किसान बड़ी-बड़ी कंपनियों को अपना गुलाम बेचकर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं वहीं छोटे लेवल पर गुलाब की खेती सिर्फ ₹10000 से शुरू हो सकती है।
जरबेरा की खेती
जरबेरा फूल किसान को कुछ ही दिनों में करोड़पति बना सकता है यह फूल सफेद गुलाबी और नारंगी बैंगनी और पीले रंग के होते हैं इस फूल की मांग मार्केट में दिनों दिन बढ़ती जा रही है गर्मी के मौसम में शेर लगाकर इस फूल की खेती की जा सकती है।
जरबेरा के फूल व मिनी प्लांट भी मार्केट में थी कीमत पर बिकते हैं खासकर इस फूल का इस्तेमाल सजावट के में किया जाता है बड़े शहरों में जरबेरा के केवल एक फूल की कीमत 10 से ₹20 होती है ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं किन की खेती से किसान मालामाल हो जाएंगे।
ट्यूलिप का फूल
यह फूल देखने में जितना खूबसूरत है उतनी ही इसकी खेती करने पर मुनाफा भी होता है इस फूल की खेती बड़े पैमाने पर भारत के श्रीनगर में की जाती है यहां इन फूलों को बाहरी मुल्कों में भी भेजा जाता है इसे कि 9 किसानों को अच्छा खासा मुनाफा हो जाता है इसकी खेती छोटे लेवल पर की जा सकती है इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्चने की जरूरत नहीं है।
रजनीगंधा फूल
रजनीगंधा फूलों का भी खेती में जबरदस्त ऑप्शन है यह फूल सफेद रंग के होते हैं इसकी खुशबू बहुत मनमोहक होती है इसका इस्तेमाल सजावट परफ्यूम और दवा बनाने में किया जाता है किसान सिर्फ ₹10000 की लागत से इस खेती की शुरुआत करके मोटी कमाई कर सकते हैं।