हरियाणा प्रदेश में चार बदमाशों ने लूटा ट्रक: ट्रक चालक को बांध खेतों में फेंका, देर रात वारदात को दिया अंजाम
हरियाणा की बड़ी खबर में कुरूक्षेत्र से हैं। कुरुक्षेत्र से एक ट्रक ड्राइवर को चार बदमाशों ने शनिवार देर रात उसी के ट्रक में अगवा कर लिया। इसके बाद उसके हाथ-पैर बांधकर करनाल के बल्ला गांव के खेतों में फेंक दिया। बदमाश ट्रक लूट ले गए। सुबह के समय खेत मालिक ने चालक को बंधा देखा तो उसके हाथ-पैर खोलकर पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है।
मूलरूप से यूपी के एटा निवासी ट्रक चालक कुलदीप ने बताया कि वह अंबाला के शाहबाद से ट्रक लेकर गुरुग्राम की ओर जा रहा था। शनिवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे कुरुक्षेत्र के पास पहुंचे तो कार में सवार 4 बदमाशों ने उनके ट्रक के आगे कार अड़ाकर रुकवा लिया।
आरोपियों ने कहा कि वह बैंक से हैं। ट्रक की किस्तें नहीं भरी गईं और उन्हें ट्रक ले जाना है। यह कहकर तीन बदमाश ट्रक में चढ़ गये। चौथा आरोपी कार में सवार होकर चला गया। तीनों लोगों ने ट्रक में चढ़ते ही उनको बंधक बना लिया और रात्रि करीबन एक बजे उनको करनाल के बल्ला गांव के खेतों में फेंक दिया। रविवार सुबह किसान जितेंद्र ने उनको खोला। कुलदीप ने बताया कि ट्रक मालिक के मुताबिक ट्रक की बैंक की कोई किस्त बकाया नहीं है। आरोपियों ने झूठ बोलकर साजिश रची गई है।