Gaurav Kaushal UPSC : IIT-JEE के बाद UPSC क्रैक कर बन गए IAS अफसर, फिर 12 साल बाद दे दिया इस्तीफा 

 
 Gaurav Kaushal UPSC : IIT-JEE के बाद UPSC क्रैक कर बन गए IAS अफसर, फिर 12 साल बाद दे दिया इस्तीफा 

Gaurav Kaushal UPSC : हर साल लाखों युवा यूपीएससी की परीक्षा में बैठते हैं लेकिन कुछ ही इसे पास कर सफलता हासिल कर पाते हैं। इस परीक्षा को क्रैक करने के लिए  कई घंटे पढ़ाई करनी पड़ती है। आज हम आपको ऐसे उम्मीदवार के बारे में बताने जा रहे है जिसने कड़ी चुनौतियों का सामना कर यूपीएससी परीक्षा पास की। लेकिन 12 साल IAS के पद पर काम करने के बाद इस्तीफा दे दिया।

 Gaurav Kaushal UPSC : IIT-JEE के बाद UPSC क्रैक कर बन गए IAS अफसर, फिर 12 साल बाद दे दिया इस्तीफा 

आज युवा पीढ़ी गौरव कौशल को एक रोल मॉडल के रूप में देखती है। उन्होंने न केवल SSC CGL और IIT-JEE की परीक्षाएं पास की हैं, बल्कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता प्राप्त की है।

दरअसल, हरियाणा गौरव कौशल का होम स्टेट है। उन्होंने पंचकूला में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है। स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) क्लियर किया और आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) में एडमिशन ले लिया।

हालांकि, एक साल की पढ़ाई के बाद, उन्होंने IIT दिल्ली छोड़ने और कंप्यूटर साइंस में B।Tech पूरा करने के लिए BITS पिलानी में दाखिला लेने का फैसला किया।

लेकिन उन्होंने फिर से अपने घर वालों के सामने दूसरे विचार रखे और एक साल के कोर्स के बाद कॉलेज छोड़ दिया। इस बार वे B।Tech करने के लिए पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज गए।

उन्होंने साल 2012 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया 38वीं रैंक हासिल की थी। ​​उसके बाद, वे भारतीय रक्षा संपदा सेवा (IDES) में शामिल हो गए, जहां उनकी जिम्मेदारियों में सैन्य भूमि का मैनेजमेंट और छावनी बोर्ड के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख करना शामिल था। हालांकि, बाद में, उन्होंने UPSC उम्मीदवारों को ट्रेन्ड करने के लिए अपनी 12 साल की नौकरी छोड़ दी।