कबड्डी प्रतियोगिता में गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल, बेगू की टीम बनी विजेता, रवि को बेस्ट रेडर तथा गुडिय़ाखेड़ा के भव्य को मिला बेस्ट कैचर का पुरस्कार

 

mahendra india news, new delhi
 गीता एजुकेशन सोसाइटी द्वारा गीता सीनियर सैकेंडरी स्कूल मैदान में 32 किलोग्राम भार वर्ग की विशाल कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में हिसार, भिवानी, जींद और सिरसा जिले की जानी-मानी कुल 17 टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष यतिंद्र सिंह एडवोकेट रहे, जबकि विद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश नारंग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कड़ाके की सर्दी के बावजूद खिलाडिय़ों का उत्साह देखते ही बनता था और सभी टीमों ने शानदार खेल प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में गीता सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शाहपुर बेगू की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गुडिय़ाखेड़ा की टीम द्वितीय स्थान पर रही। शाहपुर बेगू के रवि को बेस्ट रेडर तथा गुडिय़ाखेड़ा के भव्य को बेस्ट कैचर का पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि यतिंद्र सिंह एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा खेल के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी रहा है। राज्य सरकार युवाओं को खेलों से जोडऩे के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों में खेल भावना विकसित होती है तथा वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं। विद्यालय के प्राचार्य डा. जगदीश नारंग ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, टीमवर्क, आत्मविश्वास और मित्रता कौशल का विकास करना है, ताकि वे स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ सकें।

विद्यालय की जीत पर गीता एजुकेशन सोसाइटी की एम डी रमनदीप कौर ने खिलाडिय़ों व प्रशिक्षकों को बधाई दी और कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम के दौरान सर्व विद्यालय संघ सिरसा के जिला अध्यक्ष बलदेव सहगल, जिला सचिव रोशन लाल चामल, जिला कोषाध्यक्ष छगन सेठी, जिला वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार अरोड़ा, उपप्रधान रमेश भंभूर, डा. अभी जे आर नारंग, पार्थ जे आर नारंग, दीपक, नरेश, कोच दीपक गदली, रोहित अरनियांवाली, प्रदीप जोधकां, अजय अरनियांवाली, चानू कैंरावाली, सुरेश नारंग, देव राज संधा, देवेंद्र बजाज, अजय नारायण खेड़ा, रमन सिरसा, नरेश नारंग सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में विजेता रही प्रथम टीम को 7100 और द्वितीय स्थान पर रही टीम को 5100 रुपए की नगद राशि तथा  ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। सभी खिलाडिय़ों को मेडल देकर प्रतियोगिता का समापन किया गया।


रोशन लाल चामल ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार खेलों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में अनुशासन और खेल भावना बढ़ती है तथा भी मोबाइल से दूर रहते हैं। नशे की लत से दूर रहने और खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए छगन सेठी ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा कबड्डी के मैदान में मारा गया एक जफा या हाथ और हॉकी में लगाई गई एक हिट, फुटबाल में लगाई गई एक किक और एक क्रिकेट में मारा गया एक शॉट सफलताओं की बुलंदियों पर पहुंचा सकता है और गलत संगति में पडक़र लगाया गया एक सूटा उनकी जिंदगी को बर्बाद कर सकता है, इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा खेलों में हिस्सा लेना चाहिए और नशों से दूर रहना चाहिए। इस प्रतियोगिता के दौरान गीता एजुकेशन सोसाइटी द्वारा सभी खिलाडिय़ों और दर्शकों के लिए फलाहार एवं जलपान की बढिय़ा  व्यवस्था थी।