कुछ ही दिन में लखपति बना देगी इस नस्ल की बकरी, होगी मोटी कमाई, पड़ौसी हो जाएंगे हैरान​​​​​​​

 
mahendra india news, new delhi

गरीब की गाय बकरी को कहा जाता है। अब ये बकरी किसी भी लखपति बना सकती है। इसके लिए युवा वर्ग भी स्वयंरोजगार अपना सकते हैं। जी हां बेरोजगार युवाओं के लिए नई खुशखबरी, शुरू करें नया बिजनेस और हर महीने कमाएं लाखों रुपये जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमार देश हिंदुस्तान एक कृषि प्रधान देश है, इसके साथ ही हमारे देश भारत में कृषि के साथ-साथ पशुपालन के लिए भी काफी समय होता है। तभी से यह प्रचलित है।

आपको बता दें कि जहां तक ​​आप जानते हैं, हर घर में गाय-भैंस पाली जाती हैं। इसके साथ ही लोग बकरी पालन पर अधिक ध्यान दे रहे हैं और इस बकरी पालन व्यवसाय से अच्छी इनकम कर सकते हैं। अगर आप भी युवा हैं। अगर हां, तो आप भी बकरी पालन शुरू कर सकते हैं और सरकार आपको इसके लिए अनुदान भी देगी।

वही जानकारी के लिए बता दें कि देश में बकरी के दूध के साथ-साथ बकरी के मांस की भी बाजार में भारी मांग है। इसके साथ ही लोग अपने पसंदीदा बकरे का मांस भी अच्छे रेटों पर लोग खरीदते हैं और इस वजह से ईद जैसे त्योहार पर लोग लाखों रुपये में बकरे बिकते हैं और इसके साथ ही बकरी के दूध की भी काफी मांग रहती है। इससे पशुपालक इन दिनों अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

अगर आप भी बकरी पालन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास सबसे अच्छी नस्ल होनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि बकरी की सबसे अच्छी नस्ल बरबरी सबसे अच्छी नस्ल है। जमुनापारी नस्ल 22 से 23 महीने में, सिरोही 18 महीने में बच्चे पैदा करती है। 

इसके साथ ही बरबरी 11 माह में बच्चों को जन्म देने के लिए तैयार हो जाती है और यह अच्छी किस्म की बकरी साल में दो बार दो से तीन बच्चों को जन्म देती है और इसके लिए गुजरी बकरी, सोजत बकरी, करौली बकरी भी एक अच्छा विकल्प साबित होने वाली है। आप।

अगर इस बिजनेस से कमाई की बात करें तो एक बरबरी बकरी को तैयार करने में आपको तीन हजार रुपये का खर्च आएगा। इसके साथ ही अगर आप इसे तैयार करके बाजार में बेचते हैं तो आपको बाजार में इसके रेट करीबन दस हजार रुपये के आसपास मिलेगा। ं