Gold- Silver Price: सोना-चांदी की कीमत में आई भारी गिरावट, देखें 10 ग्राम गोल्ड का रेट 

 

Gold- Silver Price: कारोबार की सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को सोने -चांदी के कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। 8 जुलाई को सुबह भारतीय सर्राफा बाजार खुलने के बाद चांदी के भाव लगभग 350 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सोने के दामों में भी मामूली गिरावट देखने को मिली है। आज देश के ज्यादातर शहरों में सोना 73000 रुपये पर व्यापार कर रहा है।

देश के बड़े शहरों में सोने के दाम 

राजधानी दिल्ली में 8 जुलाई को 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 24 कैरेट सोने की कीमत बढ़कर 73,940 रूपये प्रति 10 ग्राम है। दिल्ली में 7 जुलाई को 24 कैरेट गोल्ड का रेट 73,950 रूपये प्रति 10 ग्राम था।

मुंबई में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 67,640 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोना 73,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,690 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 73,840 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 68,190 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 74,390 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

गुरूगाम में 24 कैरेट सोने की कीमत 73,940 रुपये प्रति 10 ग्राम और  22 कैरेट सोने की कीमत 67,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

चांदी की कीमत

वहीं, चांदी के भाव में  सोमवार को गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर आज 5 सितंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 374 रुपये गिरकर 93180 रुपये प्रति किलो के भाव पर व्यापार कर रही है, जबकि 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली सिल्वर 375 रुपये कमजोर होकर 95881 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है।