हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर, अनाज मंडियों में एक अक्टूबर से होगी कपास की एमएसपी पर खरीद 

 
mahendra india news, new delhi

खरीफ फसल में किसानों ने नरमा कपास की बिजाई की हुई है। अनाज मंडियों में कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर हरियाणा सरकार खरीद करेगी। इसके लिए सरकार एमएसपी यानि न्यूनमत समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद एक अक्टूबर से करेगी। इसके लिए कपास की खरीद के आदेश जारी कर दिए। मौजूदा समय में नरमा के अनाज मंडियों में 6900 रुपये व कपास के करीबन 6800 रुपये प्रति क्विंटल के भाव चल रहे हैं। 

गौरतलब है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी पर कपास ना खरीद होने का मुद्दा कांग्रेस की तरफ से उठाया गया। एमएसपी पर खरीद को लेकर कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी द्वारा किसानों को एमएसपी यानि न्यूनतम कपास खरीदने की घोषणा से मुकर गई है. क्योंकि  मौजूद वक्तमें कपास एमएसपी पर खरीद की कोई सूचना नहीं है. 


बता दें कि इस आपत्ति के बाद हरियाणा सरकार ने तुरंत कृषि अधिकारियों की बैठक की गई। इसके बाद 1 अक्टूबर से मंडियों में कपास की खरीद करने के आदेश जारी किए हैं. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉक्टर शेखर वुंडरू की अध्यक्षता में कपास खरीद की तैयारी को लेकर मीङ्क्षटग में चर्चा विस्तार से की गई। 

यहां पर होगी कपास की खरीद
सिरसा जिले में कपास की सबसे ज्यादा खेती की जाती है। इसके लिए सिरसा में सिरसा, कालांवाली व ऐलनाबाद अनाज मंडी में खरीद होगी। इसी के साथ हिसार जिले में आदमपुर, बरवाला, हांसी, हिसार और उकलाना जिला भिवानी में सिवानी, डिगावा और भिवानी, जींद में उचाना, महेंद्रगढ़ में नारनौल, कैथल में कलायत, चरखी दादरी में चरखी दादरी, फतेहाबाद में भट्टू, भुना और फतेहाबाद, जिला रोहतक में महम खरीद की जाएगी।