हरियाणा में गरीब परिवारों को 100-100 गज का प्लॉट देगी सरकार, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने किया ऐलान

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार समय समय पर आमजन के लिए अनेक घोषणा कर रही है। जिससे आमजन को फायदा मिल सके। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य के पांच लाख भूमिहीन ग्रामीण परिवारों को आवासीय प्लॉट उपलब्ध कराने की स्कीम बनाई है। इस योजना के तहत सरकार उन ग्रामीणों को प्लॉट देने में जुटी है जिनके गांवों में पंचायत की जमीन नहीं है।

इसके लिए सरकार ने 4-5 गांवों का क्लस्टर बनाने का फैसला लिया है, जहां भूमि की कमी वाले ग्रामीणों को पास के गांवों में प्लॉट दिए जाएंगे। सीएम नायब सिंह सैनी ने विभाग को भूमि खरीदने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई पात्र परिवार योजना से वंचित न रहे। इस योजना पर करीब 2950 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है।

पहले चरण में दो लाख गरीब परिवारों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट दिए जाएंगे। इसके बाद दूसरे चरण में तीन लाख परिवारों को प्लॉट प्रदान किए जाएंगे, जिनमें महाग्राम में 50 वर्ग गज और सामान्य गांवों में 100-100 वर्ग गज के प्लॉट देने का विचार है।

इस योजना के तहत, जिन गांवों और महाग्रामों में गरीबों को प्लॉट दिए जाएंगे, वहां पक्की सड़कें, बिजली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, सौर ऊर्जा, पार्क और ओपन ग्रीन स्पेस जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा, घर बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वित्तीय सहायता भी दी जाएगी, जिसमें ढाई लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरों में गरीबों को 30 वर्ग गज तक के प्लॉट दिए जाएंगे और 6618 फ्लैट्स ईडब्ल्यूएस कोटा के तहत आवंटित किए जाएंगे।