EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! दिवाली से पहले मिली ये बड़ी खबर 

दिवाली नजदीक आते ही कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है। एक बार फिर EPFO में बेसिक सैलरी 21000 रुपये करने की खबरें आने लगी हैं।
 

दिवाली नजदीक आते ही कर्मचारियों के लिए खुशखबरी आ गई है। एक बार फिर EPFO में बेसिक सैलरी 21000 रुपये करने की खबरें आने लगी हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में हुई बैठक में प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन न्यूनतम सैलरी बढ़ाने जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। 

अभी तक 15 हजार रुपये बेसिक सैलरी के हिसाब से PF कटता है। आपको बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने बेसिक सैलरी बढ़ाने पर सहमति जताई है।

EPF अंशदान में होगी बढ़ोतरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि सैलरी लिमिट 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये की जाएगी। इस फैसले से प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की पेंशन और EPF अंशदान में बढ़ोतरी होगी। अगर सरकार प्रस्ताव को पास कर देती है तो पेंशन की रकम में बढ़ोतरी होगी। 

जिससे रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को ज्यादा पैसे मिलेंगे। इसके अलावा सैलरी लिमिट बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी इसके दायरे में आएंगे। हालांकि EPFO ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन कहा जा रहा है कि यह घोषणा भी दिवाली से पहले कर दी जाएगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्रालय बेसिक सैलरी बढ़ाने की योजना बना रहा है। इतना ही नहीं श्रम मंत्रालय ने सैलरी लिमिट को मौजूदा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये करने का प्रस्ताव दिया है। अगर सैलरी लिमिट बढ़ती है तो प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है।

जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2014 से यानी करीब एक दशक से ईपीएस के लिए सैलरी लिमिट 15,000 रुपये है। अब इस पर मंत्रालय की तरफ से जल्द ही फैसला लिया जा सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है कि यह घोषणा किस दिन की जाएगी।